अब आसानी से लोगों को मिलेगा रसोई गैस का कनेक्शन

सहरसा। गुरुवार को स्टेशन रोड बैजनाथपुर चौक पर एलपीजी गैस कनेक्शन एवं रिफिलिग के लिए मिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:09 AM (IST)
अब आसानी से लोगों को मिलेगा रसोई गैस का कनेक्शन
अब आसानी से लोगों को मिलेगा रसोई गैस का कनेक्शन

सहरसा। गुरुवार को स्टेशन रोड बैजनाथपुर चौक पर एलपीजी गैस कनेक्शन एवं रिफिलिग के लिए मिनी ब्रांच का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, राजेश कुमार सिह, बिट्टू कुमार सिंह, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद भुट्टो अकबाल, गम्हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी कुमारी सोनी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि भारत सरकार का निश्शुल्क स्कीम का एकमात्र उद्देश्य है कि हर गरीबों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचे। कहा कि इस ब्रांच से इस क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा। गैस कनेक्शन के लिए दूरदराज नहीं जाना होगा। उन्हें आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानियों से भी निजात मिलेगी। मौके पर धीरेन्द कुमार, अशोक यादव, संजय सिंह, संजीव कुमार, शंकर यादव, श्यामसुंदर यादव, राम बहादुर ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी