लिक फेल रहने से नौ दिनों से बाधित है डाकघर का कामकाज

सहरसा। सोनवर्षा बाजार डाकघर का लिक फेल रहने से पिछले आठ जून से कामकाज बाधित है। ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 05:32 PM (IST)
लिक फेल रहने से नौ दिनों से 
बाधित है डाकघर का कामकाज
लिक फेल रहने से नौ दिनों से बाधित है डाकघर का कामकाज

सहरसा। सोनवर्षा बाजार डाकघर का लिक फेल रहने से पिछले आठ जून से कामकाज बाधित है। जिससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिक फेल रहने की वजह से ग्राहकों को बिना जमा-निकासी किए बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। डाकघर कर्मियों के अनुसार, डाकघर में बीएसएनएल इंटरनेट सुविधा ली गई है। यह सुविधा फिलहाल बंद पड़ा है। जिसके कारण डाकघर में होने वाले सभी तरह के कामकाज बाधित हैं। डाकघर में जमा-निकासी के अलावा एनएससी, केबीपी, टीडी, पीएलआइ, आरपीएलआई, मनीआर्डर सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है। डाकघर में लिक फेल होने की सूचना बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। सूचना देने के लगभग एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी डाकघर में इंटरनेट सेवा बहाल नहीं किया गया है। पूछे जाने पर सोनवर्षा डाकघर के डाकपाल विजेन्द्र राम ने बताया कि इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण डाकघर में होने वाले लगभग सभी कार्य ठप पड़े हैं। जिस कारण से लगभग तीस हजार ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बाबत बीएसएनएल जेई सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से बात हुई है, जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। ठप कार्य के बीच जानकारी लेते ग्राहक

chat bot
आपका साथी