नीतीश एकमात्र नेता, जिनके परिवार का राजनीति में दखल नहीं : विजेंद्र

सहरसा। सहरसा एवं सिमरी बख्तियापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं का वर्चुअल सम्मेलन शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:42 PM (IST)
नीतीश एकमात्र नेता, जिनके परिवार  का राजनीति में दखल नहीं : विजेंद्र
नीतीश एकमात्र नेता, जिनके परिवार का राजनीति में दखल नहीं : विजेंद्र

सहरसा। सहरसा एवं सिमरी बख्तियापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं का वर्चुअल सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, जिले के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय समेत अन्य ने संबोधित कर कार्यकर्ताओं में विस चुनाव की तैयारी में जुटने का आग्रह किया। सम्मेलन की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रांतीय नेता अक्षय झा ने बताया कि इस सम्मेलन से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में सरकार द्वारा बच्चे के जन्म से लेकर वृद्धों के सहयोग तक के लिए योजना चलाई गई है। कहा कि जिसका नेता अच्छा होगा उसका काम सच्चा होगा। कहा कि किसी इलाके का विकास करना हो तो इलाके में बिजली, यातायात को दुरुस्त करना होता है। इस सरकार में कोसी के इलाके में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध होने लगी है। यातायात को दुरुस्त किया जा रहा है। कोसी से जोड़ने के लिए करीब आधा दर्जन बड़े पुल का निर्माण कराया गया है। रिलीजियस कॉरिडोर योजना के तहत उच्चैट से बकौर परसरमा होते हुए बरियाही तक पांच हजार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। सूबे के हर व्यक्ति को सीधा लाभ मिल रहा है। पोशाक, साइकिल, फसल क्षति, मुफ्त खाद्यान्न योजना, छात्रवृति योजना से लोगों को मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अकेले ऐसे नेता हैं जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में दखल नहीं देता है। उनके बेटे को तो कई लोग जानते तक नहीं है। लेकिन कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं। सम्मेलन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर आलम, सुहेली मेहता आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन को सफल बनाने में पूर्व विधायक अरुण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

chat bot
आपका साथी