फर्जी निकला क्वारंटाइन सेंटर का वायरल वीडियो

लीड .. फोटो 17 एसएआर 14 - वीडियो वायरल होने के बाद पहुंचे डीएम व एसपी संसू बैजनाथ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:47 PM (IST)
फर्जी निकला क्वारंटाइन सेंटर का वायरल वीडियो
फर्जी निकला क्वारंटाइन सेंटर का वायरल वीडियो

लीड ..

फोटो: 17 एसएआर 14

- वीडियो वायरल होने के बाद पहुंचे डीएम व एसपी

संसू, बैजनाथपुर (सहरसा) :

सहरसा। सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को खाने के लिए सूखा चूरा व नमक दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही डीएम कौशल कुमार, एसपी राकेश कुमार मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर के क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे व मामले की छानबीन की। इस दौरान क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों से खाना दिए जाने के बारे में जानकारी लिया। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर हमलोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। खाने-पीने के लिए सारी व्यवस्था उपलब्ध है। सीओ श्रीनिवास ने कहा कि यह एक साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के अनुसार खाना दिया जाता है। सुबह में चूरा व चना, दोपहर में चावल दाल सब्जी एवं शाम में पूरी सब्जी व रोटी दी जाती है। सरकार के द्वारा मीनू चार्ट हम लोगों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीडीओ सोनिया ढ़नढि़नियां ने क्वारंटाइन सेंटर के इंचार्ज मोहम्मद मरियम उर्फ मरगूस आलम को फटकार लगाते हुए कहा कि बाहर से कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं आए इस दिशा में सचेत रहे। बीडीओ ने बताया कि इस सेंटर पर क्षमता से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं। कुछ प्रवासी मजदूरों को दूसरे केंद्र पर भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसपी राकेश कुमार ने घटिया खाना का वीडियो वायरल को लेकर सभी प्रवासी मजदूरों से जानकारी ली गई, लेकिन प्रवासी मजदूरों ने किसी भी प्रकार के खाने-पीने की परेशानी नहीं बताई। निरीक्षण के दौरान वहां सीआई राकेश झा, मुखिया पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी