पानी में बच्चों का स्टंट हो सकता है खतरनाक

सहरसा। जिले में प्रतिदिन नदी में डूबने से बच्चे की मौत की खबर आती है। इसके बावजूद स्वजन और अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:37 PM (IST)
पानी में बच्चों का स्टंट हो सकता है खतरनाक
पानी में बच्चों का स्टंट हो सकता है खतरनाक

सहरसा। जिले में प्रतिदिन नदी में डूबने से बच्चे की मौत की खबर आती है। इसके बावजूद स्वजन और अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहल नहीं कर रहे हैं। अक्सर बच्चे नदी और तालाब में नहाने के दौरान स्टंट करते नजर आते हैं, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकते है। समदा गांव के तिलाबे नदी में रविवार को बच्चे पानी में बार-बार छलांग लगा रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों बच्चे पुल की रेलिग से नदी में छलांग लगाकर जानलेवा स्टंट करते हैं। कई बार मना किया गया, परंतु अभिभावक बच्चों को खुली छूट दे रखे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है।

गांव के सुधीर पासवान ने बताया कि पुल के पास पानी 40-50 फीट गहरा है। पुल से पानी करीब 30 फीट नीचे होगा। इस नदी में नहाने वाले बच्चे गांव के ही रहते है। भले ही बच्चे तैरने के लिए जानते हो। लेकिन इनके लिए यह कलाबाजी खतरे से खाली नहीं है।

chat bot
आपका साथी