खेतों की सिचाई के लिए लगा बिजली कनेक्शन शिविर

सहरसा। खेतों की सिचाई के लिए शनिवार को आयोजित शिविर के माध्यम से लगभग एक दर्जन किसानों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:30 AM (IST)
खेतों की सिचाई के लिए लगा बिजली कनेक्शन शिविर
खेतों की सिचाई के लिए लगा बिजली कनेक्शन शिविर

सहरसा। खेतों की सिचाई के लिए शनिवार को आयोजित शिविर के माध्यम से लगभग एक दर्जन किसानों को बिजली कनेक्शन दिया गया। कृषि कनेक्शन योजना के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए विभागीय अधिकारी किसानों से आवेदन प्राप्त कर उसकी सूचना देते हैं। कनीय अभियंता ई. अदनान अंसारी ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत किसानों को खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जमीन संबंधी कागजात जमा करने बाद ही बिजली पोल ट्रांसफॉर्मर तथा तार उपलब्ध कराया जाता है तथा निर्धारित समय पर उन्हें बिजली आपूर्ति की जाती है। उन्होंने उपस्थित किसानों को बिजली के उपयोग करने तथा अच्छी पैदावार के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। कनीय अभियंता ई मो अदनान अंसारी ने कहा कि प्रखंड के दर्जनों किसानों के आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसको प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है ताकि धान की रोपाई समय पर किया जा सके। इस अवसर पर पस्तपार के किसान कार्तिक प्रसाद सिंह, प्रो दीपक कुमार सिंह, गोलमा के किसान शचेन्द्र कुमार सिंह, सहित कई किसानों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्नत खेती के लिए समय से बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी