हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है बिहार: आयुक्त

सहरसा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्टेडियम में आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 01:24 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 01:24 AM (IST)
हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है बिहार: आयुक्त
हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है बिहार: आयुक्त

सहरसा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्टेडियम में आयोजित किया गया। स्टेडियम में प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। उन्होंने इस मौके पर देश की आजादी में शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारा राज्य व देश हर क्षेत्र में तरक्की के राह पर है। आयुक्त ने कहा कि बलुआहा पुल से जुड़ा गंडोल-विरोल पुल के बन जाने से कोसी का मिलन मिथिलांचल से पूरी तरह हो गया। मानसी-हरदी चौधारा के बीच सड़क बनने से सहरसा जिला मधेपुरा एवं खगडिया से सीधे जुड़ जाएगा। कोसी क्षेत्र में आधारभूत संरचना बढ़ी है। सिहौल में पावर ग्रिड का शिलान्यास हो गया है। अगले तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हो रहा है। महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं को पंचायती राज चुनाव में आरक्षण के अलावा नियुक्ति में भी हर तबके की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर जल नल योजना के तहत घरों तक पानी की उपलब्धतता कराई जा रही है। हरेक गांवों तक बिजली पहुंच गया है। अब तक 2.5 लाख शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। आयुक्त ने हर्ष जताते हुए कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में बिहार नंबर वन पर है। बिहार में शराबबंदी से खुशहाली आयी है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। मुख्य समारोह में आयुक्त ने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, विधायक रत्नेश सादा, जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, डीएसपी गणपति ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंच संचालन अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दिवाकर ने किया। आयुक्त कार्यालय में आयुक्त सफीना एएन, डीआईजी कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, समाहरणालय में जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राकेश कुमार, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, विकास भवन में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ¨सह, एसडीपीओ कार्यालय में प्रभाकर तिवारी, सदर थाना में राकेश कुमार ¨सह ने झंडोत्तोलन किया।

-----------------------

झांकी को किया गया पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गयी। विभिन्न विषयों पर केन्द्रित झांकी में प्रथम कन्या उत्थान पर स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रित झांकी रही। वहीं दूसरे स्थान पर स्वास्थ्य विभाग और लोक शिकायत निवारण विभाग संयुक्त रूप से रहे। तीसरे स्थान पर मद्य निषेघ विभाग और यातायात पुलिस रही। परेड में प्रथम बीएमपी महिला, द्वितीय कांस्टेबुल ट्रे¨नग स्कूल एवं तृतीय भारत स्काउट एवं गाईड रही। चयनित प्रतिभागियों व दल नायक को पुरस्कृत किया गया।

--------------------------

स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को पाग, माला व चादर देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी