30 जून तक हर-हाल में पूरा करें जीओ टैगिग कार्य: डीएम

सहरसा। मंगलवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन व हरियाली अभियान अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लगभग सभी विभागों के पोर्टल पर प्रविष्टि योजनाओं की संख्या एवं जीयो टैग में भिन्नता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:18 PM (IST)
30 जून तक हर-हाल में पूरा 
करें जीओ टैगिग कार्य: डीएम
30 जून तक हर-हाल में पूरा करें जीओ टैगिग कार्य: डीएम

सहरसा। मंगलवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन व हरियाली अभियान अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लगभग सभी विभागों के पोर्टल पर प्रविष्टि योजनाओं की संख्या एवं जीयो टैग में भिन्नता है।

डीएम ने योजनाओं को हर हाल में 30 जुलाई तक पूर्ण शत- प्रतिशत जिओ टैंगिग का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि भवनों में छत वर्षा जल संचयन में 92 कार्य प्रारंभ के विरूद्ध मात्र 58 योजना पूर्ण कराया गया है। जिसके विरुद्ध पांच प्रविष्टि है। इस संबंध में खेद प्रकट किया गया। डीएम ने कहा कि जियो टैग की स्थिति काफी असंतोषजनक है। उन्होंने 30 जुलाई तक जल-जीवन- हरियाली से संबंधित सभी क्रियान्वित पूर्ण योजनाओं का पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रविष्टि एवं जियो टैग कराने का निदेश दिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति के भवनों में छत वर्षा जल संचयन लगेगा। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल सहरसा को निदेश दिया गया कि जल-जीवन- हरियाली से संबंधित सभी क्रियान्वित योजनाओं को पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रविष्टि एवं जियो टैग कराना सुनिश्चित करें।

सार्वजनिक कुआं,चापाकल, नलकूप के किनारे सोख्त, रिचार्ज, अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण सार्वजनिक कुआं को चिह्नित कर जीर्णोंद्धार,जियो टैग की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी।

जिला मत्स्य पदाधिकारी को नए जल स्त्रोतों का सृजन (खेत-पोखर) की समीक्षा में पाया गया कि

वर्तमान में 40 योजना पर ही कार्य चल रहा है। 38 योजना पूर्ण हो चुके हैं। डीएम ने निदेश दिया गया कि योजना से संबंधित आदेश की एक प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएं। शेष लंबित कार्य को 30 जुलाई तक पूर्ण कराकर पोर्टल पर प्रविष्टि एवं जियो टैग कराने का निदेश दिया गया।। सहायक निदेशक, जिला उद्यान, कार्यपालक अभियंता, जिला विद्युत प्रमंडल के सरकारी भवनों के छत पर सोलर उर्जा का अधिष्ठापन एवं उपयोग आदि की समीक्षा की गई।

chat bot
आपका साथी