ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत

सहरसा। थाना क्षेत्र के नवटोलिया वार्ड नंबर दो में शुक्रवार की देर रात वज्रपात की चपेट में आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:06 PM (IST)
ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत
ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत

सहरसा। थाना क्षेत्र के नवटोलिया वार्ड नंबर दो में शुक्रवार की देर रात वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शाहपुर पंचायत के नवटोलिया वार्ड नंबर दो निवासी बिदी मुखिया का पुत्र तरूण कुमार शुक्रवार की रात दरवाजे पर बने बांस और फूस की झोपड़ी में सोया हुआ था। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और वज्रपात की चपेट में युवक आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह पुलिस को दी गई। सूचना मिलते हो स्थानीय पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था जिसकी शादी भी नही हुई थी। थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी