छात्र संगठनों ने एमएलटी कॉलेज में किया महापंचायत

सहरसा। गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन ने एमएलटी कॉलेज परिसर में छात्र महापंचायत का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:58 AM (IST)
छात्र संगठनों ने एमएलटी कॉलेज में किया महापंचायत
छात्र संगठनों ने एमएलटी कॉलेज में किया महापंचायत

सहरसा। गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन ने एमएलटी कॉलेज परिसर में छात्र महापंचायत का आयोजन किया गया। एनएययूआई छात्र नेता रूपेश रंजन की अध्यक्षता और बीएमवी जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार साह के संचालन में संपन्न छात्र महापंचायत में छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। छात्रों का शोषण और कुलपति की संवेदनहीनता चरम पर है। छात्र नेताओं ने कहा की लोकतांत्रिक रूप से जारी आंदोलन का एक मात्र उद्देश्य विश्वविद्यालय को गहरी निद्रा से जगाना है। संयुक्त छात्र संगठन द्वारा विगत कई दिनों से छात्रहित, भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता, फर्जीवाड़ा सहित अन्य मुद्दों को लेकर मांगपत्र सौंपा गया था, लेकिन लगातार आश्वासन के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण छात्र संगठन एकजुट हो आंदोलन को विवश हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि वर्षों से लंबित प्रीपीएचडी परीक्षा, स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के परिणाम में व्यापक पैमाने पर पें¨डग, फर्जीवाड़ा और छात्र- छात्राओं का शोषण चरम पर है। चर्चित नरेंद्र श्रीवास्तव प्रकरण में समस्त साक्ष्य उपलब्ध कराने के बाद भी कुलपति का मौन रहना उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। विभिन्न मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन ग‌र्ल्स हॉस्टल शुरू करने की बात करते रहे है, लेकिन अनेकों छात्राओं के आवेदन के बाद भी अभी तक छात्रावास को शुरू नहीं कराया गया है। वहीं नए परिसर में शिफ्ट होने के एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की अपना प्रेस होने के बाद भी निजी प्रेस में काम करवाना जहां पैसों के दुरुपयोग को दर्शाता है। छात्र नेताओं ने दूसरे चरण के आंदोलन को क्रमबद्ध करते हुए विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों और छात्रावास एवं चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से छात्र छात्राओं से संवाद आयोजित कर विश्वविद्यालय की खामियों से अवगत करवाने का निर्णय लिया। मौके छात्र लोकतांत्रिक जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष मो. जाबीर, लोजद युवा नगर अध्यक्ष, बबन कुमार, रूपेश कुमार एनएसयूआई, विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र, रविशंकर कुमार, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष छात्र लोजद शशि कुमार, राजेश कुमार, विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष छात्र लोजद मुकेश कुमार, मनीष कुमार छात्र राजद, दीपक राज छात्र राजद, निशांत यादव मधेपुरा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, नवनीत यादव छात्र राजद मधेपुरा, बिटटू यादव, छात्र राजद मधेपुरा, पीएस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नीतीश यदुवंशी वीभीएम के प्रदेशाध्यक्ष राहुल पासवान, वीभीएम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना कुमार, ललटू कुमार, अभिनव, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी