ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मिला मौका

सहरसा। बनगांव भगवती स्थान प्रांगण में गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन द्वारा ईडीयू एंड आर्ट फेस्टि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:31 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:31 AM (IST)
ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मिला मौका
ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मिला मौका

सहरसा। बनगांव भगवती स्थान प्रांगण में गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन द्वारा ईडीयू एंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। महावीर झा की अध्यक्षता एवं अंशु मिश्रा एवं मोनू झा के संचालन में आयोजित समारोह का उद्घाटन पूर्व विधायक संजीव झा, डा. आलोक रंजन एवं ब्राह्मण महासभा के संयोजक रमण झा द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यों को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के संयोजक राहुल झा ने बताया कि ईडीयू एंड आर्ट फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाके के बच्चों को उनके कला अनुसार मंच दिया जाना है। जिससे ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में जज के रूप में निहारिका, आशीष, हर्षित एवं रोहित झा मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्राह्मण महासभा के सह संयोजक अंशु झा, गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन के संयोजक राहुल झा, वरीय सदस्य दीनबंधु खां, सोनू खां, नितेश कुमार, ईश्वर कात्यायन, लकी, रंजेश झा सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, नंदन कुमार, सहरसा विकास विद्यालय के निदेशक इंजीनियर विकास मिश्रा, दीपक झा, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राजन आनंद, कोशी सेवा संगठन के सोहन झा, कौशल क्रांतिकारी, अमित आनंद, चमन कश्यप, पुनीत आनंद, आदर्श झा, पूर्व मुखिया धनंजय झा, चंदन पाठक, मनीष मिश्रा, शैलेश झा रोशन झा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी