पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ भागा

सहरसा। मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में गिरफ्तार नीतीश कुमार पुलिस को चकमा देकर सोमवार

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 07:09 PM (IST)
पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ भागा

सहरसा। मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में गिरफ्तार नीतीश कुमार पुलिस को चकमा देकर सोमवार को हथकड़ी के साथ फरार हो गया। फरार युवक की तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के आरोप में रूपौली निवासी नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए दो अन्य साथियों के नाम बताए थे। इसी बीच थाना से चौकीदार सिकंदर पासवान, सुलेन पासवान व मदन पासवान को कमान देकर आरोपी को न्यायालय भेजा गया। न्यायालय ने आरोपी को किसी कारण से वापस कर दिया। जिसके बाद तीनों चौकीदार को उसे लेकर लौट रहे थे। गंगजला ढ़ाला के समीप आरोपी पेशाब करने का बहाना बनाया और बगल में पेशाब करने गया। इस दौरान चौकीदार नि¨श्चत हो गये। मौका मिलते ही आरोपी युवक हथकड़ी लेकर फरार हो गया। सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है। फरार युवक की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी