डॉक्टर प्रकरण की जांच को पहुंची फोरेंसिक टीम

सहरसा। चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार ¨सह के कार पर गोली चलाने के मामले की जांच करने शुक्र

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 03:03 AM (IST)
डॉक्टर प्रकरण की जांच को पहुंची फोरेंसिक टीम

सहरसा। चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार ¨सह के कार पर गोली चलाने के मामले की जांच करने शुक्रवार को फोरेंसिक टीम सहरसा पहुंची। टीम के सदस्यों ने कार के निशान व घटनास्थल पर जांच कर पूछताछ भी की।पटना से पहुंची टीम में शामिल मु. मुख्तार अहमद, ललन झा एवं सतीश कुमार ने कार जहां गोली लगी थी वहां की फोटोग्राफी व अन्य जांच की। जबकि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि प्रारंभिक जांच की गयी है। अभी कुछ कहना संभव नहीं है। वहीं टीम ने महिला कॉलेज के समक्ष गोली लगने के दिशा, गाड़ी में गोली लगने आदि के संबंध में जानकारी ली। कार के नंबर प्लेट के समीप कैसे गोली लगी, किस दिशा से गोली चलायी गयी होगी। किस हथियार का इस्तेमाल किया गया होगा इसपर छानबीन की। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि टीम जांच कर अपना रिपोर्ट देगी। पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेकर छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर आईएमए की बैठक भी पूर्व से तय है। जिस कारण पुलिस पर दबिश भी बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी