सर! मेरी बेटी को गायब कर दिया है

By Edited By: Publish:Thu, 30 Aug 2012 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2012 06:33 PM (IST)
सर! मेरी बेटी को गायब कर दिया है

सहरसा, जागरण प्रतिनिधि : सर! मेरी पुत्री को ससुराल के लोगों ने गायब कर दिया है। मुझे मेरी बेटी नहीं मिल रही है कोई कार्रवाई कीजीए। सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महनियां गांव निवासी सिकेन्द्र राम ने पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया। उसने दिये आवेदन में कहा कि महिषी थाना क्षेत्र के लगमा गांव में मेरी पुत्री की शादी हुई थी लेकिन वह पिछले कई दिनों से गायब है। एसपी ने महिषी थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में गोलमा के रंधीर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करने, गंगजला की हेमंत देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने, बिजलपुर के अर्जुन ठाकुर ने अज्ञात अपराधियों द्वारा 18 हजार रुपया छीन लेने, फोटो देवी ने मारपीट करने, पामा के रामदेव कामत ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने, रामपुर के शंभू सादा ने जमीन पर कब्जा जमाने, रखौता के चंदेश्वरी यादव ने नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने, सत्तर के विन्देश्वरी यादव ने गांव के असमाजिक तत्वों द्वारा तंग-तबाह करने, पामा के रामशरण उपाध्याय ने चचेरे भाई के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की। सभी मामलों में एसपी ने संबंधित थाना को कार्रवाई का आदेश दिया। जनता दरबार में सात दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी फरियाद सुनायी। डीएसपी मुख्यालय कैलाश प्रसाद द्वारा भी लोगों की फरियाद सुनी गयी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी