बीस दिनों बाद खुला स्कूल का ताला

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य बिद्यालय बलुआहा में 20 दिनों से बंद ताला क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 12:51 AM (IST)
बीस दिनों बाद खुला स्कूल का ताला
बीस दिनों बाद खुला स्कूल का ताला

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य बिद्यालय बलुआहा में 20 दिनों से बंद ताला को स्थानीय मुखिया इंदल यादव द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खोलवाया गया। मालूम हो कि स्कूल में आठ महीनों से एमडीएम बंद सहित कई मामले को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्कूल में तालाबंदी कर धरना दिया था। उसी समय से स्कूल में ताला बंद था। स्कूल के प्रधानाचार्य राजा पोद्दार द्वारा सूचना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर पहुंचे प्रभारी बीईओ अशर्फी शहनी, एमडीएम प्रभारी विवेकानंद यादव, विजय कुमार, कोर्डिनेटर संजय यादव ने ग्रामीणों की ¨वदुवार जांच कर स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने एवं एमडीएम 29 जून से चालू विद्यालय में शौचालय निर्माण का करने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया। बीईओ ने कहा कि बिद्दायालय का शिक्षा समिति भंग हो चुकी है। शिक्षा समिति का गठन हर हाल में 30 जून तक हो जाना चाहिए। इस दौरान ग्रामीण सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र प्रसाद उजाला, सुधीर कुमार, दिलीप यादव, कुमोद यादव, बिनेश यादव, धिरेन्द यादव, सुरेंद्र यादव, शिवो यादव, भूपेन्द्र यादव, मंटुन सादा, तारनी शर्मा, योगेन्द्र शर्मा सहित दर्जनोँ ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी