हत्या के विरोध में बंद रहा बैजनाथपुर

सहरसा। शनिवार को इटहरा गांव के नवटोलिया मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 05:28 PM (IST)
हत्या के विरोध में बंद रहा बैजनाथपुर
हत्या के विरोध में बंद रहा बैजनाथपुर

सहरसा। शनिवार को इटहरा गांव के नवटोलिया मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड का मामला दूसरे दिन रविवार को भी गरमाया रहा। गम्हरिया गांव के युवक विकास यादव की पीटकर की गयी हत्या के विरोध में गम्हरिया गांव के ग्रामीणों ने बैजनाथपुर बाजार की दुकानों को बंद कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। बंद के कारण स्टेशन चौक से लेकर गम्हरिया तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं विकास की हत्या से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक पक्ष के मजदूर मो. कारी की हत्या गोली मारकर किए जाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था।

मृतक विकास के परिजनों का कहना है कि इटहरा गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विरोध विकास कर रहे थे। इसी बात को लेकर उन्हें पंचायत के लिए बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर हत्या कर दी गयी। दो भाई में बड़ा विकास यादव समाजिक कार्यकर्ता था और लोगों की मदद भी करता था। लेकिन उसकी हत्या से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट गया है। वहीं बाजार बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। चाय-पान की दुकानें भी पूरी तरह बंद रही। हालांकि एहतियात के तौर पर प्रशासन पूरी तरह सजग दिखा। विकास का दाह संस्कार गांव में ही शनिवार को कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी