पेंशनर्स के खाते में नहीं हुआ राशि का इजाफा

सहरसा। नोटबंदी के पश्चात जन-धन के कई खाते की राशि में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं पेंशनर्स के खाते

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 12:49 AM (IST)
पेंशनर्स के खाते में नहीं हुआ राशि का इजाफा

सहरसा। नोटबंदी के पश्चात जन-धन के कई खाते की राशि में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं पेंशनर्स के खाते में कोई खास वृद्धि नहीं हुयी है। पीएनबी के मुख्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि उनके यहां केन्द्रीय कार्यालय एवं कई सार्वजनिक उपक्रम के कर्मियों के पेंशन एकाउंट है तथा ऐसे खातों की संख्या तकरीबन 300 है। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को हुए नोटबंदी के पश्चात ऐसे पेंशन खातों में कोई विशेष राशि जमा नहीं हुयी है। तथा पूर्व की भांति ही कुछेक खातों को छोड़ शेष में 25-50 हजार की राशि ही है। हालांकि उन्होंने यह बताया कि नोटबंदी के बाद ऐसे कुछेक खातों में 500 एवं 1000 के पुराने नोट जरूर जमा किए गए हैं। दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक एनआइ अहमद ने बताया कि उनके बैंक से 75 पेंशनधारी जुड़े हुए हैं तथा इसमें 8 नवम्बर के बाद भी राशि का ट्रांजेक्शन कोई विशेष नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी