मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के बीच मारपीट

सहरसा। प्रखंड के सकड़ा पहाड़पुर पंचायत में चुनाव के दिन मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के बीच जमकर मारपी

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 07:16 PM (IST)
मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के बीच मारपीट

सहरसा। प्रखंड के सकड़ा पहाड़पुर पंचायत में चुनाव के दिन मुखिया प्रत्याशी व समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गये। तीन जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। निवर्तमान मुखिया राजेन्द्र यादव ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकड़ा में हुई मारपीट में पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव सहित तीन दर्जन लोगों पर बूथ लूटने के उद्देश्य से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। वहीं उसी गांव के चंदन कुमार ने मुखिया प्रत्याशी राजेन्द्र यादव समेत 31 लोगों पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।

राजेन्द्र यादव ने दिए आवेदन में कहा गया है कि ये लोग बूथ पर पहुंच गया एवं सुनैना कुमारी के मतदान अभिकर्ता रामस्वारथ यादव को बूथ से भगा दिया। रामस्वारथ यादव ने इनकी सूचना हमे दूरभाष से दिया एवं सूचना पर जब मैं वहां पहुंचा तो उपरोक्त सभी लोगों ने हमला करते हुए मारपीट करने लगा। जिसमें गौतम राय, रामदेव यादव एवं ब्रह्मादेव यादव जख्मी हो गया। वहीं दूसरी ओर चंदन कुमार ने दिये आवेदन में किसको वोट दिए हो इसको लेकर राजेन्द्र यादव समेत अन्य द्वारा मारपीट, गोलीबारी, लूटपाट करने का आरोप लगाया है। बलवा ओपी प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी