अधिकारियों के आश्वासन पर छठे दिन समाप्त हुआ अनशन

सहरसा। स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु प्रखंड कार्यालय स्थित मां काली मैदान में एक युवक व भाकपा माले

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 06:36 PM (IST)
अधिकारियों के आश्वासन पर छठे दिन समाप्त हुआ अनशन

सहरसा। स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु प्रखंड कार्यालय स्थित मां काली मैदान में एक युवक व भाकपा माले नेता द्वारा जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन अधिकारियों की पहल पर छह दिन बाद सोमवार की देर रात समाप्त हो गया।

अनुमंडल पदाधिकारी जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ¨सह देर रात लगभग डेढ़ बजे अनशन स्थल पहुंच उनके 15 सूत्री मांगों में दो मांग 24 घंटा के अंदर पूरा करने एवं अन्य मांगों पर उच्चाधिकारी से परामर्श करने की आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया। सीएसस ने तत्काल पीएचसी में नियमित चिकित्सक की पदस्थापन का आदेश दिया गया। रविवार को छोड़ प्रत्येक दिन नौ बजे से चार बजे तक एक चिकित्सक, पीएचसी सत्तर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वहीं दूसरी मांग पंचगछिया रेलवे स्टेशन बाजार में लगे खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मत 24 घंटा के अंदर कराने का आश्वासन दिया गया। जबकि अन्य मांगों पर उच्चाधिकारी से परामर्श लेने के बाद शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि गत 26 अगस्त से बिजलपुर पंचायत के पदमपुर निवासी युवक संजीव कुमार राय ने स्थानीय समस्याओं से जुड़े 15 सूत्री मांगों को ले अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था। चार दिन बाद भाकपा माले नेता विक्की राम ने अपना समर्थन देते हुए अनशन शुरू किया। वहीं अनशन के समर्थन में पांचवें दिन जिला पार्षद सदस्य प्रवीण आनंद एवं हम पार्टी ने भी अनशन स्थल पर दिन भर धरना पर बैठे रहे। आश्चर्य की बात तो यह है कि लगातार छह दिनों तक जारी इस अनशन के दौरान कभी भी चिकित्सीय टीम अनशनकारियों का सुध लेना भी उचित नहीं समझा। अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति को देख पार्षद श्री आनंद के प्रयास से अधिकारियों की टीम स्थल पहुंच अनशनकारियों से वार्ता कर अनशन समाप्त करवाया। इस मौके पर अधिकारियों के साथ डा. मनोज झा, स्वास्थ्य प्रबंधक हेनरी टर्नर, परिधापक अशोक ¨सह एवं सुनीता कुमारी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी