बिना बिजली जले ही विभाग ने भेज दिया बिल

सहरसा। विद्युत विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हतप्रभ रह जाएंगे। विद्युत विभाग

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 06:09 PM (IST)
बिना बिजली जले ही विभाग ने भेज दिया बिल

सहरसा। विद्युत विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हतप्रभ रह जाएंगे। विद्युत विभाग की अकर्मण्यता यह है कि बिना बिजली कनेक्शन के ही ग्रामीणों को हजारों का बिजली बिल भेज दिया है।

बिजली बिल मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत जीएम कार्यालय में बिजली बिल लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में जिला पार्षद प्रवीण आनंद के नेतृत्व में विद्युत अधिकारी से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी और गलत रूप से आये बिजली बिल को निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2012-13 में बीपीएल के तहत जिले के बिहरा थाना अंतगर्त ओंकाही गांव के वार्ड नं 5 एवं 6 के ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन के लिए लाल कार्ड दिया गया। ग्रामीणों को तार, बल्ब व पाइप दिया गया। लेकिन ओंकाही पंचायत के वार्ड नं 5 एवं6 में बीपीएल ट्रांसफार्मर, पोल व तार नहीं लगाया गया। जिसके चलते आज तक वहां बिजली जला ही नहीं है। इसके बाबजूद दो- तीन साल के बाद बिजली का बिल भेज दिया गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को हस्ताक्षरित आवेदन देते हुए गलत बिजली बिल को निरस्त करने की मांग की है। इधर जिला पार्षद प्रवीण् आनंद ने इसे विभाग की लापरवाही बताते हुए गलत बिल को निरस्त करने की जरूरत बताते हुए सिस्टम को सुधारने का अनुरोध किया है। जिला पार्षद की मानें तो कार्यपालक अभियंता ने 5 सितंबर को ओंकाही गांव जाकर ऑन स्पॉट जाकर इसकी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी