एसबीआई के मधेपुरा क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सहरसा। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक सहरसा शाखा की तीसरी मंजिल पर मधेपुरा क्षेत्रीय कार्यालय का उ

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 06:09 PM (IST)
एसबीआई के मधेपुरा क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सहरसा। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक सहरसा शाखा की तीसरी मंजिल पर मधेपुरा क्षेत्रीय कार्यालय

का उद्घाटन हुआ। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने फीता काटकर क्षेत्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उसके बाद मदन मोहन बरियार ने मधेपुरा के क्षेत्रीय प्रबंधक का प्रभार ग्रहण किया।

मौके पर संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि मधेपुरा जिले का 30 तथा सुपौल जिले की सात शाखाएं इसके अधीन होगा, जबकि सहरसा क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन सहरसा की 24 तथा सुपौल की सात शाखाएं कार्यरत रहेगी। उन्होंने कहा कि शाखाओं के हो रहे विस्तार के कारण जोन के पुनर्गठन जरूरी हो गया है। इससे ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। पूर्व में पूर्णिया रीजन के अन्तर्गत मात्र चार रीजन कार्यालय कार्यरत था। जिससे कार्यों के निष्पादन में कठिनाई आ रही थी। अब यह सात रीजन में बंट गया है, इससे कार्य में सहुलियत होगी।

मौके पर मधेपुरा रीजन के मुख्य प्रबंधक प्रशासन गणेश मोहन, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण विकास कुमार, मुख्य प्रबंधक बलदेव झा, प्रशांत कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, देव कुमार कर्ण, सहरसा के अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल लाल दास, मधेपुरा के अग्रणी बैंक प्रबंधक डा. शिवकुमार झा, संतोष कुमार झा, अनु कुमार ¨सह, रविन्द्र कुमार, राकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी