'एनडीए दिलाएगा पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान'

सहरसा। विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी नूतन सिंह के समर्थन में शुक्रवार को समाजस

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:21 PM (IST)
'एनडीए दिलाएगा पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान'

सहरसा। विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी नूतन सिंह के समर्थन में शुक्रवार को समाजसेवी व युवा नेताओं ने सत्तरकटैया, नवहट्टा, महिषी सहित अन्य जगहों पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने का आग्रह किया गया।

युवा समाजसेवी चंद्रकांत झा उर्फ टीपू झा की अगुआई में युवाओं के दल ने सत्तर कटैया, नवहट्टा, एवं महिषी प्रखंड समेत अन्य जगहों पर बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा। इस अवसर पर टीपू झा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान एनडीए सरकार में ही मिल सकता है। सम्मान दिलाने के लिए प्रत्याशी के पति विधायक नीरज कुमार बबलू हमेशा से संघर्ष करते रहे हैं। नूतन सिंह भी पंचायत प्रतिनिधियों को के मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने क्षेत्र के लिए व कुसहा त्रासदी में श्री बबलू द्वारा किये गये प्रयास की भी चर्चा की। इस अवसर पर यूथ फोरम के कुंदन सम्राट, मनोज कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी