पानी के दवाब से स्पर पर शुरू हुआ कटाव

सहरसा। कोसी के जलस्तर में निरंतर हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण जहां कई स्परों पर पानी का दवाब बढ़ने लगा

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 05:58 PM (IST)
पानी के दवाब से स्पर पर शुरू हुआ कटाव

सहरसा। कोसी के जलस्तर में निरंतर हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण जहां कई स्परों पर पानी का दवाब बढ़ने लगा है। वहीं कई गांवों में लोग परेशान हैं।

पूर्वी तटबंध के गेमरोहो कैम्प के पास 102 किलोमीटर पर बने स्पर पर जारी कटाव के कारण इस स्पर पर पानी का दवाब बढ़ने लगा है। स्पर के पास जारी कटाव को देखते हुए ग्रामीणों का मानना है कि अगर उक्त स्पर पर कटावरोधी कार्य जल्द शुरू नहीं कराया गया तो स्पर को कटाव का खतरा झेलना पड़ सकता है।

गेमरोहो निवासी गुड्डू कुमार, अरुण कुमार, मो. नईम, संतोष शर्मा आदि का कहना है कि कोसी के जलस्तर में शुरुआती वृद्धि में ही स्पर पर कटाव को नहीं रोका गया तो स्पर पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध पर निगरानी के लिए विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त चौकीदार का दर्शन भी नहीं हो रहा है और न ही कटाव या अन्य सूचना के बाद विभाग सजग हो रही है।

chat bot
आपका साथी