ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को ले सड़क जाम

सोनवर्षा (सहरसा), संसू : कोपा के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह छह माह से जले ट्रांसफार्मर को बदलने की

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 07:49 PM (IST)
ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को ले सड़क जाम

सोनवर्षा (सहरसा), संसू : कोपा के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह छह माह से जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर माली-खाड़ा मुख्य मार्ग को बाधित कर यातायात ठप कर दिया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि बीपीएल परिवार के लिए लगाया गया 35 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते छह माह से जला हुआ है। जिससे कोपा के ग्रामीण अंधेरे में रहते हैं। बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है। जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कई बार सोनवर्षा व सहरसा के विद्युत पदाधिकारी के आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। यातायात बाधित होने की खबर पाकर जिला पार्षद अरूण कुमार यादव, पंचायत के मुखिया अजय रजक, तथा ओपी प्रभारी जीतेन्द्र चौधरी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। लेकिन, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े थे। बाद में काफी समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुये।

chat bot
आपका साथी