डीएम ने की बाल संरक्षण कमेटी के कार्यों की समीक्षा

सहरसा, जासं: गुरुवार को जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण कमेटी की बैठक हुई

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 07:12 PM (IST)
डीएम ने की बाल संरक्षण कमेटी के कार्यों की समीक्षा

सहरसा, जासं: गुरुवार को जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बाल संरक्षण द्वारा चलाई जा रही परवरिश योजना, विशिष्ट, दत्तक ग्रहण संस्थान, बालक-बालिका बाल गृह आदि के क्रियाकलापों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में डीएसपी मुख्यालय अरविन्द कुमार द्वारा जिले के चार बच्चों के गुम होने की सूचना दिये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनकी माली हालत की जानकारी ली जाए, ताकि जिला प्रशासन की ओर से उसे हरसंभव सहायता दिया जा सके। डीएम ने बाल संरक्षण के कानूनी योजनाओं की जानकारी देते हुए लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत उपलब्धियों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कठिन परिस्थिति में रह रहे बच्चों की संख्या, आईसीपीएस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन, बच्चों को आवासीय सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी हरेन्द्र नाथ दूबे, बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक अनिल कुमार पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी