15 दिन में ही निकल गयी स्वच्छता अभियान की हवा

सहरसा, जासं: देश भर गांधी जयंती के के मौके पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई, परंतु भारत सरकार का म

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 07:13 PM (IST)
15 दिन में ही निकल गयी स्वच्छता अभियान की हवा

सहरसा, जासं: देश भर गांधी जयंती के के मौके पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई, परंतु भारत सरकार का महत्वपूर्ण अंग माना जानेवाला रेलवे में स्वच्छता अभियान की हवा निकल रही है। रेल प्रशासन ने बड़े तामझाम से स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत अभियान प्रारंभ किया गया। लेकिन बाद में साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जाने लगी। रेलवे जंक्शन पर यत्र-तत्र गंदगी व कूड़े का ढ़ेर जमा रहता है। कचहरी हाल्ट परिसर में दुकानों से बहनेवाली गंदे पानी से लोग बेहाल है। गंदगी के बीच नाक पर रूमाल रख यात्रा करने को मजबूर है। साफ-सफाई के पश्चात न तो ब्लीचिंग पावडर और न ही कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी नहीं किया जाता है। साफ-सफाई में प्लेटफार्म पर से जानवरों को भगाने का काम भी नहीं होता है। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जागरूकता के अभाव में यात्री प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के शौचालय में मल मूत्र त्याग करते है। जिसके कारण दुर्गध के बीच यात्रा करने को विवश है। प्लेटफार्म नम्बर एक पर रेल ट्रेक पर वाशिंग एप्रोच नहीं रहने के कारण गंदगी की सफाई नहीं होती है। जिसके कारण गंदगी फैल रहा है।

chat bot
आपका साथी