मतदानकर्मी को पड़ा दौरा, रेफर

सिमरीबख्तियारपुर, (सहरसा), संसू: चुनाव कराने सिमरी बख्तियारपुर आये एक मतदानकर्मी को दिन के 10 बजे बी

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 06:56 PM (IST)
मतदानकर्मी को पड़ा दौरा, रेफर

सिमरीबख्तियारपुर, (सहरसा), संसू: चुनाव कराने सिमरी बख्तियारपुर आये एक मतदानकर्मी को दिन के 10 बजे बीपी का दौरा पड़ गया। बेहोशी की हालत में उक्त मतदानकर्मी को पीएचसी सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक इलाज के बाद उसे होश तो आया लेकिन उनके शरीर के आधे भाग में हरकत नहीं हो रही थी। पीड़ित मतदान कर्मी उपेन्द्र पासवान जहानाबाद का रहने वाला था। वर्तमान में वे महिषी प्रखंड के मध्य विद्यालय घोंघेपुर में सहायक शिक्षक थे। उनके परिजन को सूचना दे दी गई है। चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी