मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 05:24 PM (IST)
मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

कहरा/बनमाईटहरी/पटरघट (सहरसा), जेएनएन: लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कहरा, बनमाईटहरी व पतरघट प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

अंचलाधिकारी अनिल सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय से नुक्कड़ नाटक टीम को रवाना किया। सीओ ने बताया कि लोक शिक्षा समिति के कार्यकत्र्ताओं को मतदाता जागरूकता अभियान में लगाया गया है। वहीं टीम द्वारा नाटक के माध्यम से मतदाताओं को अपना वोट अनिवार्य रूप से देने एवं लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। वरीय प्रेरक इन्द्रभूषण कुमार ने कहा कि विगत चुनाव में जहां 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। वैसे क्षेत्रों सहित सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। मतदाता पहचान पत्र से वंचित मतदाताओं को 11 विकल्पों के संबंध में भी जानकारी दी गयी। टीम में केआरपी कुमारी देवकला, रंजीता कुमारी, जयमाला कुमारी, सोनम सोनाली चुने गए। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र यादव एसआरजी श्याम किशोर मौजूद रहे।

बनमा ईटहरी से संसू के अनुसार, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत लोक शिक्षा समिति के प्रेरकों द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रामसेवक महतो एवं प्रखंड प्रमुख दिलीप कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह संरक्षक उपेन्द्र राम, केआरपी जहांआरा के नेतृत्व में नाटक प्रस्तुत किया गया। कलाकारों में अंजनी कुमारी, साजीद इकबाल, शत्रुघ्न कुमार, रंजीत रंजन, बन्दना कुमारी, बीएलओ मनोज कुमार राम, कलुआ आदि शामिल थे। इस दौरान मतदाता को वोट के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गयी।

पतरघट से संसू के अनुसार, मतदाताओं को जागरूकता करने को लेकर गुरूवार को प्रखंड लोकशिक्षा समिति द्वारा चौअन्नियां दलित बस्ती में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्रखंड समन्वयक चन्द्रदेव यादव एवं केआरपी विजय चंदन के नेतृत्व में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रखंड समन्वयक ने कहा कि 25 अप्रैल तक सभी पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर प्रेरक राजेन्द्र पासवान, शैलेन्द्र ठाकुर, वरीय प्रेरक चमचम कुमारी, माला सिंह, सुरेन्द्र महतो सहित कई मौजूद थे। वहीं लोकशिक्षा समिति कार्यालय में उपस्थित प्रेरक एवं टोला सेवक द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को बीईओ रामभगत यादव ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

chat bot
आपका साथी