आतंकी मुठभेड़ में शहीद की पत्‍नी का चुभता सवाल, आखिर कब खत्‍म होगा आतंकवाद?

जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए आतंकी मुठभेड़ में शहीद ज्‍योति प्रकाश का शव सोमवार को उनके घर पहुंचा। वहा विलाप करती पत्‍नी ने चुभता सवाल किया कि आतंकवाद आखिर कब खत्‍म होगा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 20 Nov 2017 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Nov 2017 10:18 PM (IST)
आतंकी मुठभेड़ में शहीद की पत्‍नी का चुभता सवाल, आखिर कब खत्‍म होगा आतंकवाद?
आतंकी मुठभेड़ में शहीद की पत्‍नी का चुभता सवाल, आखिर कब खत्‍म होगा आतंकवाद?

रोहतास [जेएनएन]। जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद ज्‍योति प्रकाश का पार्थिव शरीर सोमवार को रोहतास स्थित उनके पैतृक घर पहुंचा। वहां पति को श्रद्धांजलि देते वक्‍त शहीद की पत्‍नी सुषमा मूर्छित होकर गिर पड़ीं। इसके पहले उन्‍होंने सवाल किया कि आखिर कितनों का सुहाग छीनकर आतंकवाद खत्‍म होगा?। आखिर किसा कीमत पर खत्‍म होगा आतंकवाद?

शहीद ज्योति प्रकाश का शव दरवाजे तक पहुंचने से पहले से ही माहौल गमगीन था। एक तरफ शहीद की पत्नी सुषमा का विलाप, तो दूसरी ओर बूढ़ी मां मालती देवी व बहन संध्या, बिंदु, शशि व सुनीता के क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम थीं। शहीद के पिता तेजनारायण की स्थिति भी असहज बनी हुई थी। परिजन बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाल पा रहे थे।

शहीद को श्रद्धांजलि देने की बारी आई तो उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब पति को श्रद्धांजलि देते-देते सुषमा मूर्छित होकर गिर पड़ीं। बाद में महिलाओं ने उन्‍हें किसी तरह संभाला।

chat bot
आपका साथी