नाली निर्माण के बाद भी जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति

पथ निर्माण विभाग द्वारा लाखों की लागत से नाली निर्माण के बाद भी राजपुर-डिहरी रोड में जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:29 PM (IST)
नाली निर्माण के बाद भी जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति
नाली निर्माण के बाद भी जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति

रोहतास। पथ निर्माण विभाग द्वारा लाखों की लागत से नाली निर्माण के बाद भी राजपुर-डिहरी रोड में जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली है। डिहरी रोड निवासी मनोज सिंह, ज्ञानचंद साह समेत अन्य ने बताया कि गत कई वर्षों से जलजमाव की समस्या से लोग त्रस्त थे। जिसके लिए कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया। इसके बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा छह माह पहले सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण व पीसीसी ढलाई कराया गया। लोगों को लगा की अब जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते नाली निकासी को अंतिम रूप नहीं दिया गया। इसके चलते नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो हो सड़क पर बहने लगा है। सड़क की दोनो ओर संवेदक द्वारा गड्ढा नहीं भरे जाने से सड़क पर बह रहा नाली का पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो रहा है। जिससे निकलने वाली दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ने लगी है। इस संबंध में बीडीओ सविता सौम्या ने कहा कि जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए विभाग को लिखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी