सोन नहरों में पानी की आपूर्ति बंद

पेज पांच की लीड -फोटो : 14 -ढाई लाख हेक्टेयर से अधिक रबी फसल की हुई सिचाई   संवाद सहयोगी, डेह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:37 PM (IST)
सोन नहरों में पानी की आपूर्ति बंद
सोन नहरों में पानी की आपूर्ति बंद

पेज पांच की लीड

-फोटो : 14

-ढाई लाख हेक्टेयर से अधिक रबी फसल की हुई सिचाई  

संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन :

रोहतास । इंद्रपुरी बराज से रबी फसलों के लिए शनिवार से शहरों में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। अब एक जून से खरीफ फसलों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि 10 अप्रैल तक नहरों में पानी देने के लिए समय निर्धारित किया गया था, लेकिन सोन कमांड के आठ जिलों से मांग नहीं होने से निर्धारित समय से पहले ही इसकी आपूर्ति बंद कर दी गई।

जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिग सेल के कार्यपालक अभियंता भावनाथ सिंह ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए अब एक जून से पानी की आपूर्ति नहरों में की जाएगी। बताया कि इस वर्ष रबी फसलों के दो लाख 67 हजार 968 हेक्टेयर भूमि में सिचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। हालांकि अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुआ है। रबी फसलों के पटवन के लिए इस वर्ष मध्य प्रदेश के बाणसागर व उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय से पानी की मांग नहीं करनी पड़ी है। रिहन्द जलाशय  के जल विद्युत केंद्र के लगातार चलने से बराज पर पानी पहुंच रहा था। जिससे रबी फसलों की सिचाई पूरी हो गई। बताया कि बाणसागर जलाशय से  केंद्रीय जल आयोग द्वारा सोन नदी के लिए निर्धारित  10 लाख एकड़ फीट पानी सुरक्षित है। जिसे जरूरत पड़ने पर खरीफ फसलों के लिए मांग की जाएगी। नहरों  के बंद होने के बाद डेहरी - इंद्रपुरी पश्चिमी मुख्य नहर के शेष बचे पक्कीकरण कार्यों में संवेदक को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने को ले जगह जगह गेट की मरम्मत का कार्य भी होगा।

chat bot
आपका साथी