वोटर लिस्ट पर मतदाताओं का फोटो अब रहेगा स्पष्ट

मतदान में किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो इसे रोकने को ले निर्वाचन आयोग अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान अब तक हुए कार्यों को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जायजा लिया। जिसमें मुख्य रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कई टास्क सौंपे गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:27 PM (IST)
वोटर लिस्ट पर मतदाताओं 
का फोटो अब रहेगा स्पष्ट
वोटर लिस्ट पर मतदाताओं का फोटो अब रहेगा स्पष्ट

मतदान में किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो इसे रोकने को ले निर्वाचन आयोग अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान अब तक हुए कार्यों को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जायजा लिया। जिसमें मुख्य रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कई टास्क सौंपे गए।

वोटर लिस्ट पर मतदाताओं के छपने वाले फोटो को पूरी तरह से स्पष्ट होने की बात कही, ताकि मतदान कर्मियों को वोटरों को पहचान करने में सहूलियत हो सके। इसके अलावा लंबित प्रपत्र छह, सात, आठ व आठ क को त्वरित गति से निष्पादित करने का भी निर्देश दिया।

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के प्रगति से अवगत कराया। निर्वाचन सत्यापन समेत अन्य कार्य के अद्यतन स्थिति से रूबरू कराया। वीसी में डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, सदर एसडीएम राज कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी