130 की स्पीड से राजधानी एक्सप्रेस का ट्रायल

पेज पांच फोटो संख्या- 21 - 115 मिनट में तय की गया से दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन की दूरी संवाद सहयोगी डेहरी ऑनसोन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:14 AM (IST)
130 की स्पीड से राजधानी एक्सप्रेस का ट्रायल
130 की स्पीड से राजधानी एक्सप्रेस का ट्रायल

रोहतास। बुधवार को देश के सबसे व्यस्तम ग्रेड कॉर्ड रेल खंड पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर आरडीएसओ के निर्देशानुसार स्पीड ट्रायल किया गया।

मुगलसराय मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि यह ट्रायल ट्रेन गया स्टेशन से सुबह 9:30 मिनट पर खुली और सोननगर 10:14, डेहरी स्टेशन 10:18, पहलेजा 10:20, करवंदिया 10:23, दीनदयाल उपाध्याय नगर 11:24 में पहुंच गई। ठीक इसी स्पीड से चलते हुए 15:30 मिनट पर कानपुर पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रायल के लिए सोननगर में स्टेशन प्रबंधक अशीम कुमार, डेहरी सेक्शन में यातायात निरीक्षक विनय कुमार, सासाराम में उमेश कुमार, भभुआ में संजय पासवान सहित मुगलसराय मंडल के इस रूट के सभी यातायात निरीक्षक तथा स्टेशन प्रबंधकों को निगरानी रखने हेतु अलर्ट मोड में रहने को कहा गया था तथा उन्हें इस ट्रेन की सूक्ष्म निगरानी कर मुख्यालय को पल पल की जानकारी देने की जवाबदेही थी। ट्रायल के लिए सभी स्टेशन के निकटवर्ती गेट को पहले से ही बंद कर दिया गया था। ताकि परिचालन में व्यवधान उत्पन्न न हो। यह सीओसीआर 30584 ट्रायल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गया से दीनदयाल उपाध्याय नगर की दूरी मात्र 115 मिनट में ही पूर्ण कर लिया। ट्रायल स्पेशल राजधानी ट्रेन में 22 एलएचबी कोच लगे थे।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने इस सफल ट्रायल पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि इस ट्रायल से बहुत जल्दी यात्रा एवं माल ढुलाई के क्षेत्र में हमें बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। यात्री बहुत कम समय में अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच सकेंगे।

chat bot
आपका साथी