पैसेंजर ट्रेन बंद रहने से बिफरा रेल यात्री संघ

रोहतास। आरा-सासाराम रेलखंड पर एक माह से अधिक समय से पैसेंजर ट्रेन को बंद किए जाने के

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 04:28 PM (IST)
पैसेंजर ट्रेन बंद रहने से बिफरा रेल यात्री संघ
पैसेंजर ट्रेन बंद रहने से बिफरा रेल यात्री संघ

रोहतास। आरा-सासाराम रेलखंड पर एक माह से अधिक समय से पैसेंजर ट्रेन को बंद किए जाने के विरोध में 23 जनवरी को रेल यात्री संघ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन व सभा करेगा। संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ¨सह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय के अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली इकलौती पैसेंजर ट्रेन को बगैर किसी सूचना के 15 दिसंबर से ही रद कर दिया गया है। मात्र इस एक ट्रेन के रद किए जाने से अप-डाउन मिलाकर इस रेलखंड की चार ट्रेन रद हो गई हैं। उस समय कुहासा के हवाले से यह ट्रेन रद होने की खबर आ रही थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर ट्रेन रद क्यों है, इसकी जानकारी यहां के अधिकारी नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि ट्रेन संख्या 54271 आरा से वाराणसी शाम को जाती है और उधर से देर रात वाराणसी-आरा ट्रेन संख्या 54272 बनकर लौटती है। यही गाड़ी ट्रेन संख्या 54273 बनकर आरा से सासाराम जाती है और पुन: ट्रेन संख्या 54274 बनकर सासाराम से वापस आरा आती है और शाम में वाराणसी लौटती है। इस रेलखंड की यह पहली गाड़ी है और हाल्ट व छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली है। इसके बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस पैसेंजर ट्रेन के रद होने से अब लोगों का धैर्य टूटने लगा है। अध्यक्ष ने बताया कि इस ट्रेन को शीघ्र चालू नहीं किया गया, तो मुखर आंदोलन किया जाएगा। इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि, आरक्षण व सामान्य टिकट काउंटर की अलग व्यवस्था की मांग भी प्रदर्शन व सभा के माध्यम से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी