पौधा लगा जल-जंगल व हरियाली बचाने का लिया संकल्प

अगस्त क्रांति दिवस को लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया। कर्मचारी संघ व अन्य संगठनों ने जहां प्रतिरोध मार्च व धरना-प्रदर्शन किया वहीं जिला प्रशासन ने इसे पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान लोगों ने पौधा लगा जल जंगल जीवन व जमीन को बचाने का संकल्प लिया। वन विभाग की ओर से वन महोत्सव का समापन संत अन्ना उच्च विद्यालय बुढ़न में किया गया जहां पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:23 PM (IST)
पौधा लगा जल-जंगल व हरियाली बचाने का लिया संकल्प
पौधा लगा जल-जंगल व हरियाली बचाने का लिया संकल्प

रोहतास। अगस्त क्रांति दिवस को लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया। कर्मचारी संघ व अन्य संगठनों ने जहां प्रतिरोध मार्च व धरना-प्रदर्शन किया, वहीं जिला प्रशासन ने इसे पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान लोगों ने पौधा लगा जल, जंगल, जीवन व जमीन को बचाने का संकल्प लिया। वन विभाग की ओर से वन महोत्सव का समापन संत अन्ना उच्च विद्यालय बुढ़न में किया गया, जहां पर डीएम पंकज दीक्षित, डीएफओ प्रद्युम्न गौरव, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी व स्कूल से जुड़े लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जल व जंगल का नाता जीवन से जुड़ा है, इसे बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है। केवल सरकार के भरोसे इसे नहीं किया जा सकता है। जल-जीवन, हरियाली मिशन तभी सफल होगा, जब लोग अपने दायित्व के प्रति जागरूक होंगे। इसी उद्देश्य से मिशन ढ़ाई करोड़ के तहत पूरे जिले में इस बार 27 लाख पौधे लगाए गए। इसके तहत शिक्षण संस्थानों से ले दफ्तरों व निर्दिष्ट अन्य स्थलों पर पौधारोपण कराया जा रहा है। अभियान से जुड़े 11 सूत्री संकल्पों से भी अवगत कराया गया। इसके अलावा डीईओ कार्यालय में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ आनंद विजय, केशव प्रसाद, बीईपी के जियाऊल हक समेत अन्य उपस्थित थे। फजलगंज स्थित एनसीसी लाइन एरिया में लगभग डेढ़ सौ पौधे लगाए हैं। इस अवसर पर कर्नल संदीप भाटिया, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार, रवि भूषण पांडेय, एसपी जैन कॉलेज की अतिबला सिंह, रोहतास महिला कॉलेज की डॉ. सावित्री सिंह, श्रीशंकर कॉलेज के डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ के चंदन कुमार, श्रीशंकर इंटर कॉलेज के अजय कुमार सिंह व माला सिन्हा, हाई स्कूल डेहरी के विनय कुमार, डॉ. शंभुनाथ सिंह, महेश प्रसाद, बलवंत कुमार सिंह, पीआई स्टाफ सूबेदार मेजर मनोज कुमार, सूबेदार बहादुर खत्री, बीएचएम सूबेदार विजय कुमार, नायब सूबेदार देवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

हरा भरा हो धरती हमारी, जीवन में मिले खुशियां सारी

संवाद सूत्र, काराकाट: प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में मनरेगा की ओर से पृथ्वी दिवस पर हजारों पौधे लगाए गए।पौधारोपण में जनप्रतिनिधियों के अलावा कई अधिकारी भी शामिल थे। वहीं आइपीएस पब्लिक स्कूल बुढ़वल व परातपर इंटरनेशनल स्कूल गोड़ारी के परिसर में निदेशक अविनाश कुमार व करुणेश कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया। जबकि प्रखंड परिसर में सीओ सह बीडीओ रविराज ने सागवन के अलावा फलदार पौधा भी लगाया। मनरेगा पीओ मुरली मनोहर ने जनप्रतिनिधियों के साथ कई गांवों में जाकर पौधारोपण किया। इस दौरान हरियाली लाएंगे जीवन बचाएंगे, हरा भरा हो धरती हमारी जीवन में मिले खुशियां सारी आदि नारों से कई गांव गूंजते रहे। पीओ ने बताया कि गम्हरियां, चिकसिल, काराकाट, बेनसागर सहित सभी पंचायत के गांवों की तालाब व आहर के किनारे सरकारी व निजी जमीन पर कुल 73020 पौधे लगाए गए। जबकि आज का लक्ष्य 64200 ही रखा गया था।

chat bot
आपका साथी