शेरशाह महोत्सव में सजेगी सूफी गायकों की महफिल

सासाराम (रोहतास) । जिला मुख्यालय में 21 मई से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शेरशाह जिला मुख्यालय में 21 मई से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गया है। पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तैयारी को फाइनल टच देने में अधिकारी जुट गए हैं। इस महोत्सव में सूफी गायकों की महफिल भी सजेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 11:31 PM (IST)
शेरशाह महोत्सव में सजेगी सूफी गायकों की महफिल
शेरशाह महोत्सव में सजेगी सूफी गायकों की महफिल

सासाराम (रोहतास) । जिला मुख्यालय में 21 मई से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गया है। पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तैयारी को फाइनल टच देने में अधिकारी जुट गए हैं। इस महोत्सव में सूफी गायकों की महफिल भी सजेगी।

दो दिवसीय महोत्सव में भाग लेने वाले राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर के कलाकारों का नाम तय कर लिया गया है। जिन कलाकारों को इस बार प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है, उनमें अदिति पान, सलमान अली, यासिर देसाई, आकांक्षा शर्मा, रानी सिंह, एकता तिवारी के अलावा रंग सेतु सूफी गायन मंडली, एकोबेटिक डांस तथा डांस ग्रुप मुंबई की टीम भी शामिल होगी। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनके नाम जल्द तय होने की उम्मीद है। वरीय उपसमाहर्ता सह कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी अनु कुमारी की माने तो महोत्सव की शुरूआत रेलवे स्टेशन से प्रभात फेरी निकाल की जाएगी। दोनों दिन में शाम में सांस्कृ़तिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राष्ट्रीय के अलावा स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। 21 मई को मल्टी परपस हाल में शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व तथा कार्यों पर आधारित मुशायरा एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शेरशाह महोत्सव का महत्व बताते हुए एक बुकलेट तथा आडियो विजुअल कंटेंट तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा।

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक सह एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन

नासरीगंज (रोहतास) । स्थानीय कर्मा गांव में सोमवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथिक सह एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला पार्षद डा. रितेश कुमार सिंह, डा. प्रमोद कुमार सिंह, डा. एसएन कुमार प्रिय, डा. कुमार जयशंकर व डा. कुसुम ने किया। जिला पार्षद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार चिकित्सा शिविर से ग्रामीणों को सुविधा होगी। डा. कुसुम ने कहा कि शिविर आगामी तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें योग्य चिकित्सकों द्वारा साइटिका, सर्वाइकल, चर्मरोग, चोट, मोच, बाल रोग व महिलाओं से संबंधित रोग में निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में बिना आपरेशन गिल्टी, टांसिल व गाल ब्लाडर का सफल इलाज अत्याधुनिक उपकरणों से किया जाएगा। शिविर में पहले दिन दो दर्जन से अधिक रोगियों ने उपचार कराया। मौके पर समाजसेवी धीरज सिंह, रविशंकर सिंह, शैलेश कुमार सिंह, अरविद सिंह, चुन्नू सिंह, गोलू सिंह, रवि सिंह, मुन्नू सिंह, किशन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी