खाना में घालमेल हुआ, तो वसूली जाएगी राशि

रोहतास। अब गुरु जी, बच्चों को दोपहर में मिलने वाले एमडीएम के खाना में ज्यादा घालमेल नहीं कर

By Edited By: Publish:Wed, 04 Nov 2015 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2015 07:38 PM (IST)
खाना में घालमेल हुआ, तो वसूली जाएगी राशि

रोहतास। अब गुरु जी, बच्चों को दोपहर में मिलने वाले एमडीएम के खाना में ज्यादा घालमेल नहीं करेंगे। अगर ऐसा पाया गया, तो उनसे राशि वसूली जाएगी। यदि कार्रवाई से प्रधानाध्यापक असंतुष्ट होंगे, तो वे एक माह के अंदर डीइओ के पास अपील करेंगे। जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी एक माह में सुनवाई पूरी कर अंतिम आदेश पारित करेंगे।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि निदेशक के आदेश के बाद एमडीएम में गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारी सख्त हो गए हैं। नए निर्देश के तहत अब अपीलीय अधिकारी को दोषमुक्त करते समय वजह भी स्पष्ट रुप से बताना होगा। निरीक्षण तिथि से गत सप्ताह के बीच छात्रों की उपस्थिति व एमडीएम से लाभान्वित बच्चों में औसतन अंतर दस फीसद से अधिक नहीं होने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि एमडीएम को बेहतर तरीके से संचालित करने वाले शिक्षा समिति सदस्य व प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आलोक में दिया जाएगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो छात्रों की भौतिक उपस्थिति व खाना खाने वाले बच्चों में काफी अंतर पाया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने यह निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी