अंतिम दिन भी छात्रों ने दिखाया दम-खम, मारी बाजी

स्थानीय फजलगंज न्यू स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:22 PM (IST)
अंतिम दिन भी छात्रों ने दिखाया दम-खम, मारी बाजी
अंतिम दिन भी छात्रों ने दिखाया दम-खम, मारी बाजी

रोहतास। स्थानीय फजलगंज न्यू स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन भी छात्रों ने विभिन्न खेल स्प‌र्द्धओं ने दमखम का परिचय दिया। विभिन्न प्रतिस्प‌र्द्धओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अव्वल रहने वाले का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। डीईओ महेंद्र पोद्दार समेत अन्य अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हुए उन्हें बधाई दी।

डीईओ ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, सिर्फ जरूरत है उसे निखारने का मौका। विभाग शहर से ले गांव तक छिपी इन प्रतिभा को निखारने को ले कृतसंकल्पित है। यही वजह है स्कूलों में अंतिम घंटी को खेल के लिए निर्धारित की गई है। जिसे ले सभी प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पूनम कुमारी, सुमन शर्मा, मो. सईद अंसारी के अलावा बीईपी के संभाग प्रभारी जियाऊह हक, दीपक कुमार, एपीओ रामभजन, तकनीकी शिक्षक विनय कृष्ण, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि आयोजित दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17आयुवर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसमें भी छात्रों ने अपनी-अपनी विधा में उम्दा प्रदर्शन किया। अंतिम दिन अंडर 14 आयुवर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। सफल प्रतिभागी- प्रथम, द्वितीय व तृतीय

100 मीटर दौड़

शैलेश कुमार- डीपीएस धावां

संजीत कुमार - मवि सेवही

रेयाज आलम - मवि बेलवई 200 मीटर दौड़

लवकुश कुमार - डीपीएस धावां

संजीव कुमार - मवि नावाडीह

अभिषेक कुमार - मवि इटिम्हा कर्मा 400 मीटर दौड़

प्रमोद कुमार - केके मवि संझौली

अनिश कुमार - डीपीएस धावां

हनी ¨सह - मवि चितांव शॉटपुट :

सन्नी कुमार - उत्क्रमित मवि मोहनियां

दीपक कुमार - मवि तेलारी

शिवराज कुमार - मवि तेलारी ऊंची कूंद :

अनुराग कुमार - सरस्वती विद्या मंदिर

आकाश कुमार - मवि नारायणपुर

रंजन कुमार - मवि पवनी

अमित कुमार - मवि फजलगंज डिस्कस थ्रो :

मो. शाहिन अंसारी - केके मवि संझौली

दीपक कुमार सोनी- मवि मोहनपुर

करन कुमार - मवि बेलवई लंबी कूद :

सोनू कुमार - मवि रामपुर नरेश

महेंद्र कुमार - मवि सेवहीं

¨प्रस कुमार - उमवि डोलईचा रिले दौड़ :

पवन कुमार, ¨टकू कुमार, विपुल कुमार व प्रमोद कुमार - केके मध्य विद्यालय संझौली

सोनू कुमार, पप्पु कुमार, ¨सपल कुमार व ¨चटु कुमार - मध्य विद्यालय रामपुर

दर्पन कुमार, सुजित कुमार, विशाल कुमार व हाई स्कूल - हाई स्कूल पचपोखरी टीम चैंपियन :

अंडर 17

वर्ग प्रखंड प्वाइंट

बालक - सासाराम 28

बालिका - संझौली 21 ओवर ऑल

सासाराम - 21 अंडर - 14

बालक व बालिक - संझौली - 15-15 अंक

ओवर ऑल

संझौली - 30 अंक

chat bot
आपका साथी