नामांकन के लिए छात्रों की उमड़ी रही भीड़

रोहतास। स्थानीय पंडित गिरीश नारायण मिश्रा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 05:26 PM (IST)
नामांकन के लिए छात्रों की उमड़ी रही भीड़
नामांकन के लिए छात्रों की उमड़ी रही भीड़

रोहतास। स्थानीय पंडित गिरीश नारायण मिश्रा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मंजीव मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन सूची से वंचित छात्र-छात्राएं स्पॉर्ट नामांकन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई हो इसके लिए अतिरिक्त काउंटर के साथ-साथ अतिरिक्त काउंसिलिग कक्ष बनाया गया है। जिसमें कॉलेज कर्मचारियों को हर सुविधा प्रदान करने के लिए हिदायत दी गई है।

प्राचार्य राम इकबाल तिवारी एवं नोडल अधिकारी रविकांत चौबे ने बताया कि कला संकाय में 792, विज्ञान में 362 व वाणिज्य संकाय में 225 छात्रों का नामांकन करना है। जिसमें कला व विज्ञान संकाय में सौ फीसद, तो वाणिज्य संकाय में 90 फीसद छात्रों का नामांकन कर लिया गया है। नामांकन के लिए आए जयप्रकाश, प्रिस कुमार, रागनी, खुशबू, उदय आदि छात्रों का कहना है कि सरकार की गलत नामांकन प्रक्रिया के कारण हमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा दशवीं सूची जारी करने के उपरांत कॉलेजों में स्पॉर्ट नामांकन के लिए आदेश जारी किया गया था। मौके पर एकाउंटेंट रोहन गुप्ता, जगदीश सिंह, उपेंद्र बिक्रम सिंह, मुनेश्वर तिवारी, विनोद मिश्र, लालजी सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, धीरज मिश्र, आरती कुमारी सहित अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी