नोखा मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

रोहतास। स्थानीय नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:34 AM (IST)
नोखा मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
नोखा मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

रोहतास।

स्थानीय नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिससे नगर पंचायत की राजनीति सरगर्मी में अचानक बढ़ गई है। चौदह वार्ड पार्षदों में आठ पार्षदों ने अपना हस्ताक्षरित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है। ऐसे में लग रहा है कि मुख्य पार्षद और उनकी टीम में विपक्षी पार्षदों ने सेंधमारी करते हुए अपनी स्थित को मजबूत कर ली। नगर पंचायत में कई दिनों से चल रही राजनीति उठापटक और बैठक का दौर लगातार जारी रहने के बाद विक्षुब्ध गुट अपने मंसूबे में कामयाब रहा। उपमुख्य पार्षद को ही अपने गुट में लाकर अविश्वास प्रस्ताव इओ को सौंपा गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नगर पंचायत में 15 वार्ड में एक वार्ड पार्षद का पद रिक्त है। 14 वार्ड पार्षदों में आठ वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी मुख्य पार्षद पर कई आरोप लगाया है। आने आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मुख्य पार्षद ने पार्षदों का विश्वास खो दिया और नगर में विकास काम बाधित होने के कारण उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों में राजू कुमार सिंह, गुलाम मोहम्मद, विमला देवी, अवधेश कुमार चौधरी, कौशल्या देवी, मनोज कुमार गुप्ता, पम्मी वर्मा, शारादा देवी शामिल हैं। इसके साथ ही अब शह-मात का खेल भी शुरू हो गया है। बैठक व पार्टी का दौर भी शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी