सासाराम से डीडीयू तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

रोहतास। गया- मुगलसराय रेलखंड के रास्ते लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर कम दूरी की, 14 जनवरी से अगले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 04:24 PM (IST)
सासाराम से डीडीयू तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
सासाराम से डीडीयू तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

रोहतास। गया- मुगलसराय रेलखंड के रास्ते लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर कम दूरी की, 14 जनवरी से अगले एक पखवारा तक यात्रियों के लिए कष्टकारी होगा। सोननगर में चल रहे नन इंटर लॉ¨कग कार्य के कारण इस खंड पर चलने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कमोबेश बाधित रहेगा। वहीं एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन 14 से 28 जनवरी तक रद रहेगा, जबकि लगभग इतनी ही ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर आसनसोल-झाझा वाया पटना व अन्य रास्ते से चलाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल ने पहले ही निरस्त व मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सासाराम से पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक (डीडीयू) तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को कुदारा, भभुआ रोड, डीडीयू समेत अन्य स्टेशनों तक का सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

नन इंटरलॉ¨कग कार्य होने के साथ ही रेलवे के आला अधिकारियों का दौरा भी शुरू हो जाएगा। मुगलसराय व हाजीपुर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के होने वाले दौरे के मद्देनजर स्थानीय रेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। स्टेशन परिसर को अतिक्रमणमुक्त व साफ सुथरा रखने का कार्य कर रहा है, ताकि कब कौन अधिकारी का ठहराव यहां हो जाए।स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि सोननगर में चल रहे नॉन इंटर लॉ¨कग कार्य के कारण अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। कुछ को तो रद कर दिया गया है, जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। इन सबों के बीच विभाग ने सासाराम से डीडीयू जंक्शन तक एक पैसेंजर ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी