डीजे संचालकों ने बैठक कर प्रशासन से मांगा दिशा निर्देश

रोहतास। जिला इलेक्ट्रिक डेकोरेशन एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को स्थानीय ओझा टाउन हॉल में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 05:31 PM (IST)
डीजे संचालकों ने बैठक कर प्रशासन से मांगा दिशा निर्देश
डीजे संचालकों ने बैठक कर प्रशासन से मांगा दिशा निर्देश

रोहतास। जिला इलेक्ट्रिक डेकोरेशन एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को स्थानीय ओझा टाउन हॉल में बैठक की। बैठक में डीजे संचालकों द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर लगी पाबंदी स्थाई रुप से लागू की गई है या अंशकालिक रुप से इस संबंध में प्रशासन से दिशा निर्देश मांगा है। बताते चलें कि प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा, विश्वकर्मा पूजा व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया था। संचालकों की दलील है कि फिलहाल लाइट सजावट व साउंड सिस्टम से जुड़े लोग असमंजस की स्थिति में है। इसी कारण वे लोग शादी व्याह से लेकर छठ पूजा का काम करने के लिए मिल रहे बुकिग को ले सहमे हुए हैं। बैठक में संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, मंत्री विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, भगवती प्रसाद समेत कई अन्य संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी