डीएम से मिले सरपंच, मांगों से कराया अवगत

रोहतास। मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों को ले सरपंच संघ का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीएम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 07:20 PM (IST)
डीएम से मिले सरपंच, मांगों से कराया अवगत
डीएम से मिले सरपंच, मांगों से कराया अवगत

रोहतास। मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों को ले सरपंच संघ का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीएम से मिला। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने पंचायती राज विभाग के आदेश पर अमल करने की मांग की।

सरपंचों ने कहा कि सरपंच व पंच के भुगतान के लिए जिले को सरकार द्वारा राशि आवंटित की गई है। बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। साथ ही रखरखाव मद में भी राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है। लेकिन राशि ग्राम कचहरी तक नहीं पहुंच पाई है। हक व अधिकार की मांग करने वाले पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे कर फंसाया जा रहा है। सरपंचों ने कहा कि प्रशासन यदि मांग को पूरा नहीं करता है, तो सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया जाएगा। शिष्टमंडल में प्रमोद कुमार ¨सह, शीला देवी, दुर्गावती देवी, विक्रमा शर्मा, मनोज पासवान, उत्तम कुमार, धर्मेंद्र ¨सह, रामप्रवेश ¨सह, दशरथ प्रसाद ¨सह, नीलम देवी, किरन देवी, जगजीत प्रसाद ¨सह, आशा देवी, प्रभा कुमारी समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी