मतदान को लेकर बुजुर्गो में दिखा खासा उत्साह

सासाराम में युवा ही नहीं बुजुर्गो में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:27 AM (IST)
मतदान को लेकर बुजुर्गो में दिखा खासा उत्साह
मतदान को लेकर बुजुर्गो में दिखा खासा उत्साह

रोहतास। सासाराम में युवा ही नहीं, बुजुर्गो में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर 80 वर्ष से लेकर उम्र का शतक पार कर चुके बुजुर्गो ने भी जमकर इस महापर्व में हिस्सा लिया। उम्र की सदी पार करने वाली कुछ बुजुर्ग महिलाओं में वोट देने के लिए जोश देखते ही बनता था। काराकाट विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर मतदान केंद्र 257 पर लगभग 95 वर्षीय पचरतनी कुंवर लाठी के सहारे पहुंचीं और अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं, चेनारी विधानसभा क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड के दारानगर बूथ पर लंबे समय से रोग ग्रसित बुजुर्ग मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। सीआरपीएफ के जवानों की मदद से वे बूथ के अंदर आए और लाठी के सहारे मत दिया।

कुछ मतदान केंद्रों पर रोगियों, दिव्यांगों और बुजुर्गो को उनके परिवार के सदस्य व्हील चेयर पर लेकर वोट दिलवाने पहुंचे। मतदान केंद्र पर बुजुर्गो में खासा उत्साह देखा गया। चलने-फिरने में असमर्थ होने पर उनके परिवार के लोगों ने व्हील चेयर पर बिठाकर मतदान करवाया।

chat bot
आपका साथी