कल शुरू होगा अंतिम चक्र का मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण

????? ???? ?? ?????? ीीी ााा ससस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:16 AM (IST)
कल शुरू होगा अंतिम चक्र का मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण
कल शुरू होगा अंतिम चक्र का मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण

रोहतास । सासाराम शहरी के अलावा तीन प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का अंतिम चक्र दो मार्च से प्रारम्भ होगा। इसे ले शनिवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बैठक कर तैयारियों से रूबरू हुए। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान का यह अंतिम चरण है। इसलिए एक भी लक्षित लाभुक टीकाकरण से न छूटे। अगर एक भी लाभुक टीकाकरण से छूटा तो सारा अभियान व मेहनत विफल हो जाएगा।

सीएस ने बताया कि जिन प्रखंडों में मिशन इंद्रधुनष का अंतिम चक्र प्रारंभ होगा, उसमें सासाराम शहरी के अलावा काराकाट, नासरीगंज व नौहट्टा प्रखंड शामिल है। 87 स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 780 बच्चा व 151 महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु, यूनिसेफ के एसएमसी असजद एकबाल सागर के अलावा संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सीडीपीओ, बीसीएम व लेखा एवं अनुश्रवण पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी