नौहट्टा में दलहन-तेलहन फसलों को भारी नुकसान

?????? ??????? ?? ??????? ?????? ??? ??????? ?? ??? ????????? ?? ???? ???? ? ?????? ??? ?? ???? ?????? ?????? ??? ??????? ?????? ??? ??? ?? ??????? ?? ???-????? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:16 AM (IST)
नौहट्टा में दलहन-तेलहन फसलों को भारी नुकसान
नौहट्टा में दलहन-तेलहन फसलों को भारी नुकसान

रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि के चलते दलहन व तेलहनी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जारादाग निवासी सुनील सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम वद मंगलवार को रुक-रुककर कई बार बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के चलते अरहर, चना, प्याज व गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। अरहर और चना के फल टूटकर खेतों में बिखर गए हैं। वहीं गेहूं और प्याज की फसल खेत में ही गिर गई। एक तरफ किसानों ने अपनी सारी जमा पूंजी खेतों में लगा दी है, तो दूसरी तरफ फसल को नुकसान होते देख उनकी माथे पर चिता की लकीरें उभर आई हैं।

नावाडीह खुर्द निवासी अरुण कुमार चौबे ने बताया कि फसलों के नुकसान का मुआवजा तो किसानों को नहीं ही मिल पा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि गाजाडीह, तियरा कला, मधूकुपिया, नवाडीह खुर्द, यदुनाथपुर, जारा दाग समेत आधा दर्जन गावों के किसानों की फसल का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी