हाईटेक प्रचार के सहारे नप का सियासी जंग

रोहतास। नगर परिषद चुनाव में पहली बार हाईटेक प्रचार अभियान का प्रयोग हो रहा है। सोशल स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 03:02 AM (IST)
हाईटेक प्रचार के सहारे नप का सियासी जंग
हाईटेक प्रचार के सहारे नप का सियासी जंग

रोहतास। नगर परिषद चुनाव में पहली बार हाईटेक प्रचार अभियान का प्रयोग हो रहा है। सोशल साइट्स के जरिए लोग अपना संदेश वोटरों तक पहुंचा रहे हैं। वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने का यह तरीका उम्मीदवारों को रास आ रहा है। प्रत्याशियों ने इसकी तैयारी पहले से ही शुरु कर दी थी। पहले 'सबको देखा, सबको परखा, ..फिर एक बार, ..अबकी बार' आदि नामों से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया। उसके बाद वार्ड के दो-ढाई सौ ऐसे लोगों की सूची उनके वाट्सएप नंबर के साथ बनाई गई, जो चुनाव के दृष्टिकोण से प्रभावशाली हो सकते हैं। उसके बाद उन्हें उपरोक्त ग्रुप से जोड़ दिया गया। कई लोगों ने बताया कि उम्मीदवारों ने मैसेज कर-करके उनके नाक में दम कर दिया है, लेकिन जान पहचान के हैं, इसलिए ग्रुप से लेफ्ट भी नहीं हो रहे हैं। अब तो किसी तरह 22 अप्रैल तक झेलना ही है। वहीं कई लोगों ने चुनावी स्लोगन वाले फेसबुक एकाउंट भी खोल लिया है और वे लोगों से उससे जुड़ने व लाइक करने का निवेदन भेज रहे हैं। हालांकि कुल 249 उम्मीदवारों में अभी ऐसे प्रत्याशियों की संख्या 10 फीसद तक भी नहीं है, लेकिन प्रचार का यह तरीका उम्मीदवारों को रास आ रहा है।

chat bot
आपका साथी