शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने की बैठक

बघैला थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में तस्करों द्वारा खुलेआम बेची जा रही शराब को ले मंगलवार को सरिता चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:11 PM (IST)
शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने की बैठक
शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने की बैठक

बघैला थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में तस्करों द्वारा खुलेआम बेची जा रही शराब को ले मंगलवार को सरिता चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में शराब तसकरों के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन द्वारा कारवाई न करने का आरोप लगाते हुए निदा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोग शराब की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं। शराब का धंधा बंद नहीं होने से शराब पीने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। जिससे महिलाओं का जिना हराम हो गया है। बैठक में जिलाधिकारी से मिल पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में चम्पा देबी, शारदा देवी, राज कुमारी देवी, कुन्ती देवी, बबन चौधरी, जवाहर चौधरी, पवन चौधरी, भोला चौधरी, किशुन चौधरी, मैनेजर चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी