मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हो रही साठ फीसद लड़कियां

रोहतास। ओपी क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों से 2019 की मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 05:52 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हो रही साठ फीसद लड़कियां
मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हो रही साठ फीसद लड़कियां

रोहतास। ओपी क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों से 2019 की मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में साठ फीसद लड़कियों की संख्या है। पं. गिरीश नारायण मिश्र उच्च विद्यालय परसथुआ के प्रभारी एचएम राजकुमारी यादव ने बताया कि नियमित रूप से सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 778 है, जबकि 143 पिछले वर्ष के पुराने छात्र हैं। कहा कि इसमें लड़कियों की संख्या साठ फीसद है। वहीं केदारनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुती से कुल 290 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। प्रधानाध्यापक शोमनाथ उपाध्याय ने बताया कि इसमें नियमित 133 छात्र एवं 101 छात्राएं शामिल हैं। जबकि पिछले साल के 56 बच्चे शामिल हो रहे हैं। अनुदानित उच्च विद्यालय कथराई के प्रधानाध्यापक श्रीराम ¨सह के अनुसार इस साल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 174 है।

chat bot
आपका साथी