भूमि विवाद को ले मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

थाना क्षेत्र के भुई गांव में बुधवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हु।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:30 PM (IST)
भूमि विवाद को ले मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
भूमि विवाद को ले मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

रोहतास। थाना क्षेत्र के भुई गांव में बुधवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया। घायलों में भरत चौधरी, धनजी चौधरी, हरि चौधरी, धनेश्वर चौधरी, द्वारिका चौधरी, परशुराम चौधरी शामिल हैं।इस घटना में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भुई टोला निवासी हरी चौधरी द्वारा दिए आवेदन में भरत चौधरी सहित दस लोगों को अभियुक्त बनाया है, जबकि चिलबिला निवासी भरत चौधरी द्वारा दिए आवेदन में हरी चौधरी सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है। कहा कि जिन अभियुक्तों को जेल भेजा गया, उसमें हरी चौधरी, धनेश्वर चौधरी, द्वारिका चौधरी, परशुराम चौधरी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी